Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की बदली बोली, AAP पार्टी का कर दिया समर्थन

Punjab News: कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के मध्य चुनावी गठबंधन को लेकर दिल्ली की तरह पंजाब के नेताओं में भी बगावत देखने को मिल रहा है. पंजाब कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. जबकि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के मध्य चुनावी गठबंधन को लेकर दिल्ली की तरह पंजाब के नेताओं में भी बगावत देखने को मिल रहा है. पंजाब कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. जबकि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने I.N.D.I.A (इंडिया) का समर्थन करते हुए बताया कि पार्टी ने जो फैसला लिया है सही है. सिद्धू ने अपने ट्वीट में पोस्ट कर लिखा है कि संविधान की रक्षा एवं बड़े बड़े संस्थानों की आजादी की रक्षा के लिए केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय लिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से गठबंधन का सहयोग किया है.

गठबंधन का निर्णय सही

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा कि लोकसभा चुनाव बड़े मकसद से लड़े जाते हैं. आप के साथ में कांग्रेस का गठबंधन करने का निर्णय संविधान की भावना का सम्मान करने व संवैधानिक मूल्यों से अपनी ताकत हासिल करने वाली संस्थाओं की आजादी बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है. इसमें राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा गया है. हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए निहित स्वार्थ के तहत राजनीति करने वालों को चुनाव में हराने के लिए ऐसा करना जरूरी है. फिर, चुनाव खुद के लिए नहीं बल्कि अगली पीढ़ी के लिए लड़े जाते हैं.जय हिंद.जुड़ेगा भारत.

नेताओं ने जताई आपत्ति

वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग व पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष कद्दावर नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) को लेकर आपत्तियां दर्ज करवाई है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!