Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: पंजाब में अब पायलट प्रोजेक्ट, अवैध खनन की निगरानी रखने...

Punjab News: पंजाब में अब पायलट प्रोजेक्ट, अवैध खनन की निगरानी रखने के लिए ड्रोन की मदद

पंजाब में अब पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जाएगी. राज्य में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए ड्रोन का मदद लिया जाएगा. इसके साथ ही चेक पोस्टों पर अब हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे.

Punjab News: पंजाब में अवैध खनन करने वालों के ऊपर अब आकाश की सहायता से निगरानी की जाएगी. इस कार्य के लिए सरकार ड्रोन की मदद लेगी. रूपनगर से पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जाएगी. खनन मंत्री गुरमीत हेयर ने बीते दिन अधिकारियों को इसके लिए चेतावनी दी है. इसके साथ ही 67 कॉमर्शियल, 13 सार्वजनिक खनन साइटें शुरू करने के लिए कहा गया है.

अवैध खनन पर लगाम

पंजाब में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग की तरफ से मीटिंग बुलाई गई. अवैध तरीके से चल रही खनन को रोकने में जो दिक्कतें आ रही है, उसपर चर्चा की गई. विभाग ने निगरानी के काम में ड्रोन का इस्तेमाल करने की सलाह दी. वहीं 20 सितंबर तक इसे शुरू कर दिया जाएगा.

चेक पोस्टों पर होंगे हाईटेक कैमरे

अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी चेक पोस्टों पर अब हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे हाई रेजोल्यूशन वाले होंगे. इसकी मदद से रात के समय में चल रही गाड़ियों का नंबर नोट हो जाएगा. इसके साथ ही गुजरने वाले हर वाहन का सारा रिकॉर्ड अपने आप दर्ज हो जाएगा.

अवैध खनन के 716 केस

अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है. वहीं चार महीनों में अवैध खनन के 716 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें तरनतारन, मोहाली, पठानकोट के मामले ज्यादा हैं. इसके साथ ही कई वाहन, पोकलेन भी कब्जे में किए गए हैं. वहीं अवैध खनन का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS