Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव के दरमियान शिक्षकों से कुछ वादे किए थें. अब सीएम उन वादों को पूरा करने में अपना पूरा समय लगा रहे हैं. उन्होंने अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करने का वादा किया था. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि जिस काम को बीतें कई सालों के दौरान किसी सरकार ने नहीं किया. उस कार्य को भगवंत मान ने मात्र एक साल में करने का काम किया है. पंजाब की आप पार्टी की सरकार ने ये बताया है कि पंजाब चुनाव के वक्त जो शिक्षकों के लिए सीएम ने वादा किया था. उनको पूरा कर दिखाया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के समय में सीएम अरविंद केजरवाल ने वादा किया था कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद सबसे पहले जो शिक्षक अस्थायी रूप से काम कर रहे हैं. उन्हें पक्का कर दिया जाएगा. वहीं पंजाब सरकार ने 10 से 15 सालों से अस्थायी तरीकों से काम कर रहे अध्यापकों को स्थायी कर दिया है. मान सरकार का ये कार्य अध्यापकों के लिए मिले बड़े तोहफे की तरह है.
सरकार के इस निर्णय के आधार पर स्थायी रूप से काम करने वाले शिक्षकों के वेतन को 2 से 4 गुना तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही हर वर्ष 5 % की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. शिक्षकों को सभी कर्मचारियों की तरह ही अवकाश और अन्य सुविधा भी दी जाएगी. बीते दिन चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान ने एक कार्यक्रम केे दरमियान स्थायी नौकरी करने वालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने उनके जीवन की चिंता को दूर कर दी है. अब आपको मिलकर पंजाब का भविष्य बनाना है. इसके साथ शिक्षकों से आग्रह किया कि ट्रांसफर के लिए अर्जी न लगाएं. जहां भी ड्यूटी लगती है फिलहाल जाए और ज्वाइन करें.