Punjab News: पंजाब के अंदर जलंधर पहुंचे पंजाब के बनवारी लाल पुरोहित ने बताया कि सीएम भगवंत मान उनके बेटे जैसे हैं. वहीं जिस शब्द का उपयोग मान उनके लिए किया करते हैं. ये पंजाब की संस्कृति को नहीं दर्शाता है. सीएम के बोलने का तरीका है नागालैंड से आया हूं या नागपुर से पर जो गलत है तो गलत है. सीएम बोलचाल के तरीके से देखा जाए तो बहुत अमीर हैं. पुरोहित के द्वारा दी गई चिठ्ठी को विधानसभा के अंदर लव लेटर बोलते हैं. राज्यपाल ने बताया कि संविधान के धारा 167 के अनुसार मुख्यमंत्री भी राज्य के राज्यपाल को जवाब देने वाला होता है. गवर्नर पद पर होने के कारण हमने संविधान की सुरक्षा की कसम खाई है. सीएम को अपना कर्त्तव्य मान कर जवाब देना चाहिए.
राज्यपाल ने बीते दिन जालंधर के उपमंडल शाहकोट का दौरा किया. बाढ़ प्रभावित जगहों पर दौरा करते हुए राज्यपाल गिद्दड़पिंडी पुल पर पहुंच कर सतलुज नदी से खड़े होकर बाढ़ से हो रहे नुकसान का जायजा भी लिया. वहीं मौके पर उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार राज्यपाल कई लोगों से मुलाकात करते नजर आए. लोगों को बढ़ते बाढ़ के प्रकोप से कई दिक्कतें सामने आ रही है. हर समस्या को जानने की कोशिश राज्यपाल के द्वारा की गई. जिसके बाद सभी बाढ़ पीड़ितों को सरकार के तरफ से मुआवजा प्रदान की जाएगी. कुल बीस हजार एकड़ जमीन पर जलभराव से फसलें नष्ट हुई है. राज्यपाल ने कहा कि पंजाब सरकार का फर्ज है कि किसानों की बर्बाद फसलें और गांव में रहने वाले लोगों को हरजाना मुहैया कराए.