punjab News: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के अंदर सांसदों ने काफी हंगामा किया. इस कारण से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को रोक दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ आप पार्टी के नेता संजय सिंह को संसद से निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर हंगामा तेजी से बढ़ गया. सांसद के निलंबन करने के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के द्वारा संसद के परिसर में धरना करने लगे. वहीं विपक्षीयों का कहना है कि धरना पूरी रात होने वाला है. विपक्षी नेता जानना चाहते है कि आखिर पीएम मोदी मणिपुर के मामले को लेकर क्या कहते हैं.
संसद के अंदर हो रहे हंगामें को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन करके बात की. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा सबसे पहले मणिपुर पर सदन में प्रधानमंत्री के बयान सामने आने की बात रखी. राजनाथ सिंह ने और अन्य नेताओं से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन रक्षा मंत्री के बात करने का कोई फायदा नहीं हुआ.
आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि पीएम को सदन के अंदर आकर मणिपुर की हिंसा पर कोई जवाब देने में दिक्कत क्या है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है, लेकिन देश का प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलने को तैयार क्यों नहीं हैं.