Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयPunjab News: जालंधर में गौ मांस की तस्करी, बंद पड़ी फैक्ट्री से...

Punjab News: जालंधर में गौ मांस की तस्करी, बंद पड़ी फैक्ट्री से भंडाफोड़

जलंधर में बंद पड़ी फैक्ट्री में गौ मांस की तस्करी की जा रही है. जिसमें कई क्विंटल गौ मांस मौके से बरामद किया गया. अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Punjab News: जालंधर में काफी समय से बंद पड़ी टोका फैक्ट्री में गौ मांस की सप्लाई चल रही है. गौ रक्षा दल और शिव सैनिकों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने बीते देर रात फैक्ट्री की छापेमारी की. जिसमें 15 क्विंटल गौ मांस मौके से बरामद कर लिया गया. इस तस्करी मामलें में 13 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इन 13 अपराधियों में एक बिहार और बाकी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

गौ मांस की पैकिंग

वहीं पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक इमरान कुरैशी, आजम कुरैशी, प्रवेश कुरैशी, सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. संचालक इमरान कुरैशी, आजम कुरैशी, प्रवेश कुरैशी मेरठ का रहने वाला है. फैक्ट्री संचालकों की छानबीन की जा रही है. जलंधर की एक फैक्ट्री नेहा टोका के नाम से चल रही है. जिसमें काम के नाम पर गौ मांस की पैकिंग की जा रही है.

पुलिस टीम मेरठ रवाना

SSP (एसएसपी) के मुताबिक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उनकी टीम मेरठ जा चुकी है. अपराधियों ने बताया कि फैक्ट्री संचालक मेरठ के रहने वाले हैं. वहीं इससे पूर्व फैक्ट्री में टोका मशीन बनाने का काम किया जाता था. पुलिस ने अराधियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी है. फैक्ट्री के मालिक कुरैशी भाइयों को हिरासत में लेने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS