Punjab News: पंजाब के अमृतसर में SSOC (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) की टीम ने नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. डीजीपी (DGP) ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि SSOC की टीम ने नशा कारोबारियों से 6 किलो हेरोइन सहित 1.5 लाख रुपए बरामद किया गया है.
डीजीपी ने बताया कि अपराधी की पहचान जालंधर स्थित मैहतपुर के गांव बूटे के रूप में हुई है, जिसका नाम शिंदर सिंह है. अपराधी मुख्य रूप से नशा तस्कर है. उसके ऊपर पहले से भी कई अपराधिक मामलें दर्ज है. डीजीपी के मुताबिक सतलुज नदी के रास्ते तस्करों और एजेंसियों की टीम भारतीय क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा है.
दरअसल SSOC सुखमिंदर सिंह मान का कहना है कि पाकिस्तान में मौजूद तस्करों ने फिरोजपुर सेक्टर जो कि बॉर्डर पर स्थित है. बाढ़ का पानी बढ़ जाने की वजह से सतलुज नदी के रास्ते नशीली पदार्थों की तस्करी करने में आसानी हो रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ अमृतसर में NDPS एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा नशा तस्करियों की छानबीन लगातार जारी है.