Punjab News: पंजाब की धरती जहां बाढ़ की कहर से प्रभावित है. वहीं दूसरी तरफ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाले कोई अभिनेता और अभिनेत्री नजर नहीं आ रहे हैं. पंजाब के लिए ट्रैक्टर, जट, भूमी के लिए गाने वाले कलाकार दिखाई तक नहीं दे रहे हैं. इस वक्त पंजाब बाढ़ के हालात से लगातार लड़ता नजर आ रहा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सोनू सूद अपने टैलेट के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. बाढ़ प्रभावितों को देखते हुए सूद ने अच्छी पहल की है.
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डालते हुए लिखा.”मेरे प्यारे पंजाब, मेरा दिल तुम्हारे लिए दुखता है। चूंकि बाढ़ ने उस भूमि पर कहर बरपाया है, जिसने मुझे बड़ा किया है, ऐसे में मैं बेकार खड़ा रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता। पंजाब ने मुझे अपनी पहचान दी है. इसलिए मै इसका कर्जदार हूं. अब इस धरती का कर्ज उतारने का सही वक्त आ गया है. उन्होंने आगे कहा हम साथ मिलकर इस मुश्किल समय से बाहर निकलेगें. बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करेगें. उनके द्वारा ट्वीटर पर एक नंबर भी दिया गया है जो कि सूद चैरिटी फाउंडेशन का है. नंबर संख्या 78886-75107 पर मैसेज के साथ-साथ कॉल की भी व्यवस्था है. ट्वीट में सूद ने अपनी बहन की भी फोटो साझा की है.
सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान देशभर के अंदर लोगों की काफी मदद की. सूद ने इस दौरान हजारों लोगों को घर जाने में खाने पीने में मदद करते नजर आए. हवाई जहाज से लेकर बसों तक का आने-जाने का खर्चा खुद उठाया. लोगों के इलाज के लिए पैसे भी दिए. फिल्म अभिनेता सोनू सूद की फाउंडेशन ने कोरोना के दौरान लोगों की दिन रात सेवा की.