Punjab News: चंद्रयान-3 का लॉन्च देखेंगे पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्र, 40 बच्चे श्रीहरिकोटा रवाना

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण होने वाले चन्द्रयान-3 के गवाह बनेंगे. स्कूल ऑफ एमिनेंस के 40 स्टूडेंट्स इस मौके का साक्षी बनने के लिए श्रीहरिकोटा रवाना हो चुके हैं. उन्हें मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से श्रीहरिकोटा भेजा गया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण होने वाले चन्द्रयान-3 के गवाह बनेंगे. स्कूल ऑफ एमिनेंस के 40 स्टूडेंट्स इस मौके का साक्षी बनने के लिए श्रीहरिकोटा रवाना हो चुके हैं. उन्हें मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से श्रीहरिकोटा भेजा गया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि दल में पंजाब के 23 जिलों के छात्र शामिल हैं. यह वहां पर 3 दिन तक रुकेंगे. साथ ही श्रीहरिकोटा में होने वाली अंतरिक्ष स्टडी के बारे में जानेंगे. छात्रों के लिए भी यह एक नया अनुभव होगा.

इस विषय की जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान की परिकल्पना स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) के छात्रों के लिए सर्वोत्तम शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए. पंजाब के विभिन्न जिलों से एसओई के 40 छात्र चंद्रयान 3 के लॉच को देखने के लिए श्रीहरिकोटा के लिए उड़ान भर रहे हैं. इस 3 दिवसीय यात्रा पर, वे श्रीहरिकोटा की पूरी सुविधा भी देखेंगे और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति के बारे में जानेंगे.”

.