Punjab News: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम दर्ज करने वाली भारतीय टीम पंजाब पहुंच चुकी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान आज टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात करके बधाई देंगे. इसके साथ ही खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर भी मौके पर मौजूद रहेंगे. सीएम हॉकी टीम के साथ दोपहर 12 बजे पंजाब भवन में मिलेंगे. इस दरमियान विजेता टीम के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे. वहीं पंजाब के अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.
जानकारी दें कि भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले के दौरान मलेशिया टीम को पराजित करके खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है. वहीं भारतीय विजेता टीम इस टूर्नामेंट में चौथी बार विजयी प्राप्त की है. वहीं भारत एशियन हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट में भारत अधिक खिताब जीतने वाला देश बन गया है.
चेन्नई स्थित राधाकृष्णन स्टेडियम में 5वां फाइनल खेलते टाइम भारत की टीम आधे समय तक 2 गोल से पीछे होते दिख रही थी. उस समय स्कोर लाइन 3-1 था. वहीं मुकाबले के आखिरी वक्त में भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल करते हुए जीत को अपने नाम कर लिया है.
इस अंतिम मुकाबले में भारत की तरफ से जुगराज सिंह ने 9 मिनट तक, गुरजेंट सिह ने 45 मिनट तक, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 45 मिनट तक, आकाशदीप सिंह ने 56 मिनट तक, गोल दागते रहें. वहीं मलेशियाई टीम से अजराई अबू कमाल ने 14 मिनट तक, मुहम्मद अमीनुदीन ने 28 मिनट तक, रहीम रजी ने 18 मिनट तक गोल किए थे.