Punjab News: पंजाब की सैर करने वाले टूरिस्ट्स को मिलेगी ये सुविधा

Punjab News: पंजाब आने वाले टूरिस्ट्स को अब जल्द कई नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। सैलानियों को ये सुविधाएं पंजाब टूरिज्म डिपार्टमैंट के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सब मुमकिन होगा, सिंगल स्टॉप शॉप के जरिए। दरअसल, पंजाब पर्यटन विभाग ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने की कोशिश में है, जिसके लिए सैलानी पंजाब पर्यटन […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब आने वाले टूरिस्ट्स को अब जल्द कई नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। सैलानियों को ये सुविधाएं पंजाब टूरिज्म डिपार्टमैंट के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सब मुमकिन होगा, सिंगल स्टॉप शॉप के जरिए। दरअसल, पंजाब पर्यटन विभाग ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने की कोशिश में है, जिसके लिए सैलानी पंजाब पर्यटन विभाग की वेबसाइट और मोबाइल एप पर ही इन सारी सुविधाओं को एक ही जगह पर प्राप्त कर सकें। इस वेबसाइट और एप पर सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को अपनी जानकारियों को अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी ताकि सैलानी अपनी पसंद के हिसाब से सेवाओं का चयन कर सकें। खास बात ये रहेगी कि पंजाब में होने वाले बड़े समागमों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भी इसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी। अगर सुविधा प्रदाता किसी भी तरह की लापरवाही करता है तो कोई भी सैलानी वेबसाइट या मोबाइल एप पर ही शिकायत भी दर्ज करवा सकेगा।

सैलानियों को सुविधा देने के अलावा पंजाब टूरिज्म डिपार्टमैंट ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब के टूरिज्म प्रोमोशन को लेकर भी पहल की है ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैलानियों की आमद हो सके। हाल ही में हुई विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने भी साफ तौर पर टूरिज्म प्रोमोशन को लेकर एक डिटेल रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

विभाग के पास पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बजट तो है लेकिन कोई रोडमैप नहीं है, इसलिए ऐसा डिटेल प्लान तैयार किया जाए, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा सके। इसी कड़ी में विभाग के स्तर पर एक कर्मिशयल फिल्म तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया था ताकि फिल्म से पंजाब के अलग-अलग पर्यटन स्थलों को प्रचारित किया जा सके। इसके अलावा ट्रैवल ब्लॉगर्स की पहचान कर अलग-अलग जगहों के प्रचार की रणनीति तैयार करना भी शामिल है।

Tags :