Punjab News: ट्रेवल एजेंट को लगा 5.78 लाख का चुना, खुद को चंडीगढ़ ए.डी.जी.पी. बता ठग लिए पैसे

Punjab News: जालंधर के ट्रेवल एजेंट कंपनी के मालिक को एक व्यक्ति ने खुद को चंडीगढ़ में ए.डी.जी.पी. बताकर 5.78 लाख रूपए ले लिए. वहीं अज्ञात अपराधी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि अपराधी ने ट्रेवल एजेंट से एयर टिकट की बुकिंग,होटल में बुकिंग, करवा कर 5.78 लाख रूपए […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: जालंधर के ट्रेवल एजेंट कंपनी के मालिक को एक व्यक्ति ने खुद को चंडीगढ़ में ए.डी.जी.पी. बताकर 5.78 लाख रूपए ले लिए. वहीं अज्ञात अपराधी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि अपराधी ने ट्रेवल एजेंट से एयर टिकट की बुकिंग,होटल में बुकिंग, करवा कर 5.78 लाख रूपए ठगने का काम किया है.

पूरा मामला

पुलिस के अनुसार जालंधर में संचालक विजय सिंह जो कि ट्रेवल एजेंट हैं. पुलिस को बताया कि बीते दिनों एक नंबर से फोन आया. व्यक्ति खुद को चंडीगढ़ में ए.डी.जी.पी. अलोक कुमार बताता है. जिसके बाद उसने कहा कि मेरे कुछ जानने वाले को होटल बुकिंग और डोमेस्टिक एयर टिकट चाहिए. इसके साथ ही उसने पैसे देने के लिए एक सप्ताह का टाइम मांगा. इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा. एक सप्ताह में होटल बुक के साथ एयर टिकट का चार्ज 5 लाख के ऊपर पहुंच गया.

कर्मचारियों ने खबर

ट्रेवल एजेंट के कर्मचारियों ने इस संबंध में उसे ज्ञात करवाते हुए हर बात बताई. उन्होंने इस बात पर कहा कि ए.डी.पी.जी. को इसकी पूरी बिल बनाकर भेज दिया जाए. कर्मचारियों के द्वारा पैसे मांगने पर व्यक्ति ने बताया कि मोहाली में आकर आप अपने पैसे ले जाएं. वहीं लगातार पैसे देने के नाम पर झूठ बोलता रहा.

Tags :