Punjab News: भारी बरसात में अमृतसर में  दो महल ध्वस्त, मलबे में दो गाड़ियां दबीं, जानी नुकसान की कोई खबर नहीं

Punjab News: पंजाब में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश में आज करीब साढ़े सात बजे छेहरटा के काला पिंड में बना पुराना महल ध्वस्त हो गया. हालांकि इस घर में कोई नहीं रहता था इसलिए हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. पंजाब के अमृतसर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश में आज करीब साढ़े सात बजे छेहरटा के काला पिंड में बना पुराना महल ध्वस्त हो गया. हालांकि इस घर में कोई नहीं रहता था इसलिए हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

पंजाब के अमृतसर में आज सुबह चार बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है, बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण आज सुबह करीब साढ़े सा बचे अमृतसर के छेहरता के काला पिंड में पुराना महल गिर गया है. लेकिन राहत की खबर यह है कि इस घर में कोई नहीं रहता था यह घर खाली था. इस हादसे में किसी की हाताहात होने की खबर नहीं मिली है हालांकि एख छोटा हाथी और  गाड़ी मलबे के नीचे दब गई है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर अब भी बरकरार है. देश के तटवर्ती इलाकों से लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. पूरा प्रदेश बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है. मौसम विभाग ने पंजाब के 9 जिलों में अगले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन तीन दिनों में बादल फटने की भी आशंका जताई है.