Punjab News: कौन हैं तरुण चुघ और नरेंद्र सिंह रैना? जिन्हें बीजेपी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Punjab News: बीजेपी के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारिया की जा रही है. चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा फैसला लिया है. यदि लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी देने की बात की जाए तो पंजाब के तरुण चुघ को नड्डा के द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री पद दे दिया गया है.वहीं नरेंद्र […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: बीजेपी के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारिया की जा रही है. चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा फैसला लिया है. यदि लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी देने की बात की जाए तो पंजाब के तरुण चुघ को नड्डा के द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री पद दे दिया गया है.वहीं नरेंद्र सिंह रैना को राष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया है.

तरुण चुघ परिचय

बीजेपी की नई टीम के अंदर लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम का गठन किया है. जिसमें पंजाब के तरुण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री घोषित कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है. चुघ की यहां तक की यात्रा को यदि देखा जाए तो चुनौतीपूर्ण तरीके से गुजरा है. वहीं चुघ की प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह से काफी नजदीकियां देखने को मिली. जिसका फायदा तरुण को हमेशा मिलता रहा है.

चुघ ने निभाई कइ जिम्मेदारी

चुघ ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय सचिव,राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिल्ली प्रभारी भी रह चुके हैं. चुघ पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

नरेंद्र सिंह रैना

यदि नरेंद्र सिंह रैना की बात की जाए तो रैना को जेपी नड्डा के द्वारा राष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया है. इससे पूर्व भी इन्हें बीजेपी के द्वारा कई जिम्मेदारी दी जा चुकी है. नरेंद्र सिंह रैना की बात करें तो उनका राजनीतिक सफर की शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुआ. जम्मू-कश्मीर स्थित कठुआ से उनकी राजनीतिक की शुरूआत हुई. बीजेपी में रैना 2020 में राष्ट्रीय सचिव बने चुके थे।

Tags :