Punjab News: बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचा युवक, 35 साल से बिछड़े मां से हो गई मुलाकात

Punjab News: पंजाब में बारिश से जलभराव की स्थिती ने कई लोगों को घर से बाहर कर दिया. वहीं दूसरी तरफ इस बाढ़ ने एक मां बेटे को मिला दिया. ये पूरी घटना गुरदासपुर जिला के रहने वाले जगजीत सिंह की है. युवक बोहड़पुर गांव के अंदर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने पहुंचा था. इस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: पंजाब में बारिश से जलभराव की स्थिती ने कई लोगों को घर से बाहर कर दिया. वहीं दूसरी तरफ इस बाढ़ ने एक मां बेटे को मिला दिया. ये पूरी घटना गुरदासपुर जिला के रहने वाले जगजीत सिंह की है. युवक बोहड़पुर गांव के अंदर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने पहुंचा था. इस दौरान उसकी नानी से मुलाकात हुई. नानी की सहायता से युवक अपनी मां से मिल पाया. करीब 35 वर्ष पूर्व जब जगजीत 6 महीने के थे तब उसके पिता की मृत्यु हो गई. पिता के मरने के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली. इस घटना के बाद जगजीत के दादा- दादी ने उसकी मां से उन्हें दूर कर दिया.

पूरी कहानी

युवक के बड़ा होने के बाद उसको बताया गया कि उसके मां बाप का एक हादसे में निधन हो गया है. उसकी मां जिन्दा है इस बात की जानकारी उसे थी ही नहीं. अब उनकी उम्र 37 साल की हो चुंकी है. वहीं युवक ने बताया कि मां को 14 साल की बेटी और एक बेटा है. महिला खुद गुरुद्वारे में रागी के साथ सेवा देने का काम करती है. कुछ वर्ष पहले ही उसे पता चला कि उसकी मां अभी जिन्दा हैं लेकिन इस बात से युवक नाराज था कि आखिर उसकी मां ने उसे अकेले जीने के लिए क्यों छोड़ दिया.

बाढ़ पीड़ितों को सेवा करने पहुंचा

घनैया जी सेवा संस्था के साथ युवक बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने के लिए गया था. इसी बीच उसकी बुआ का कॉल आया बात-बात में युवक बोल बैठा कि उसकी मां भी पटियाला की रहने वाली है. इस दौरान बात चीत करते हुए उसे अपने नानी का घर मिला और जगजीत अपनी नानी से मिल खुश हो गया. वहीं युवक की नानी ने बताया कि उसकी मां अभी जिन्दा है. इस पूरी घटना के बाद जगजीत अपनी 35 साल से अलग रह रही मां से मिल पाया.

Tags :