पंजाब पुलिस ने 7 महीने पहले ही करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या को लेकर किया था अलर्ट

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या से पहले ही पंजाब पुलिस ने दिया था इनपुट

Date Updated
फॉलो करें:

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: मंगलवार 5 दिसंबर को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या कर दी गयी. अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुस-कर उनपर गोलियां चलायीं. हत्या की खबर मिलते ही लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गयी. उनकी हत्या के विरोध में आज पूरे राजस्थान में बंद का आवाहन किया गया है. लोगों के विरोध को देखते हुए राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने राज्य में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हालाँकि अब इन सब के बीच पंजाब पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है. 

पंजाब पुलिस ने दिए थे इनपुट 

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद ये खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस ने हत्या होने के 7 महीने पहले ही राजस्थान पुलिस को हत्या की साजिश रचे जाने के लिखित इनपुट भेजे थे. इस हत्या को लेकर पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पहले ही अलर्ट कर दिया था. पंजाब पुलिस के इनपुट के अनुसार,  बंठिडा जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा उनकी हत्या की साजिश रच रहा था. इतना ही नहीं, पुलिस ने यह भी इनपुट दिया था कि हत्या की साजिश के लिए उसने एक-47 का इंतजाम कर लिया था.

करणी सेना के मुखिया रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी 

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्या के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने कराई है. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल हत्या के बाद इसकी जिम्मेदारी करणी सेना के ही मुखिया रोहित गोदारा ने ली. उसने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सुखदेव सिंह पर दुश्मनों की मदद करने का आरोप लगाया.  उसने लिखा कि 'भाइयों आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हो गई. मैं इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. ये हत्या मैंने ही करवाई है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि गोगामेड़ी हमारे दुश्मनों की मदद करके उनको मजबूत करते थे'. 

इसके साथ ही उसने अपने फेसबुक पोस्ट में चेतावनी देते हुए लिखा कि 'गोगामेड़ी की हत्या हमारे बाकी दुश्मनों के लिए सबक है कि अगर तुम हमारे रास्ते में आओगे तो तुम्हारा भी यही हश्र होगा'. 

पुलिस ने की लोगों से शान्ति की अपील 

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद लोगों में उपजे विरोध के बाद राजस्थान पुलिस के डीजीपी  ने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.