Punjab Politics: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति मुर्मू से मणिपुर हिंसा पर अपील की है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मणिपुर में हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का संज्ञान लेने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने अनुरोध किया है.
सीएम भगवंत मान ने मणिपुर में हो रहे हिंसा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि इस मामले में संज्ञान ले. इसके अलावा उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का भी आग्रह किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री दूसरे देशों की यात्रा का आनंद ले रहे थे.
पंजाब सरकार भगवंत मान ने कहा कि अगर देश को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उनके 28 राज्यपालों को ही चलाना है तो चुनाव में पैसा क्यों बर्बाद किया जाए. यह लोकतंत्र में एक खतरनाक प्रवृत्ति है जिसे जल्द से जल्द रोकने की जरूरत है.सीएम मान ने कहा कि मणिपुर की शर्मसार घटना भाजपा की विभाजनकारी और नफरत फैलाने की नीति का परिणाम है, जो देश और जनता के हित में नहीं है. इसके परिणाम बेहद खराब सामने आएंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मणिपुर में कानून व्यवस्था बेहद खराब है इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. राज्यपाल तब क्या कर रही थी जब मणिपुर की कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गई थी. वहीं मणिपुर राज्यपाल हो रही हिंसा को एक मूक दर्शक बनकर देख रहे हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू से अपील करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मणिपुर में हो रही जघन्य घटनाओं का संज्ञान लेने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का आग्रह किया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, जब मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा था तब देश के प्रधानमंत्री दूसरे देशों की यात्रा का आनंद ले रहे थे. इस संकट से निपटने के प्रति मोदी सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.