Punjab: पंजाब पुलिस ने दल खालसा के 86 वर्करों को किया गिरफ्तार, करने जा रहे थे रॉ कार्यालय का घेराव

Punjab: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दल खालसा के 86 वर्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से नाराज प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए. यह प्रदर्शनकारी मई के महीने में पाकिस्तान में परमजीत सिंह और जून में कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह की हत्याओं के मद्देनजर रॉ एजेंसी के […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दल खालसा के 86 वर्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से नाराज प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए. यह प्रदर्शनकारी मई के महीने में पाकिस्तान में परमजीत सिंह और जून में कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह की हत्याओं के मद्देनजर रॉ एजेंसी के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दल खालसा के लोगों को आशंका है कि भारतीय गुप्तचर एजेंसी रॉ अपनी गुप्त गैर कानूनी कार्यवाही कर रही है. इसी के चलते वे भारत की खूफिया एजेंसी रॉ के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे जिसमें पुलिस ने परमजीत सिंह मंड के नेतृत्व वाले दल खालसा के 86 वर्करों को गिरफ्तार कर लिया. इन 86 लोगों में 82 पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.

यह वर्कर श्री दरबार साहिब से एजेंसी के कार्यालय पहुंचने के लिए रवाना हुए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. उसके बाद पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार कर लिया जब वे खालिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दल खालसा के प्रवक्ता परमजीत सिंह मंड ने कहा कि हम खूफिया एजेंसी संचालकों को अपने देश का संदेश, गुस्सा और नाराजगी बताना चाहते हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी खालिस्तानियों की तस्वीर हाथों में पकड़े हुए नजर आए. सांसद सिमरनजीत सिंह और दल खालसा के अध्यक्ष हरपाल सिंह सीमा ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी दुनिया भर में गुप्त और गैर कानूनी ढंग से खालिस्तानी सिखों को टारगेट करना बंद कर दे.