Punjab Schools Reopen: पंजाब में बाढ़ के कारण बंद हुए स्कूल अब सोमवार से खुल दिए जाएंगे. पंजाब सरकार ने जिला उपायुक्तों को इस संबंध गाइडलाइन भेजकर अपने स्तर पर फैसला करने के निर्देश दिया है. पंजाब में बारिश के बाद बीमारियां फैलनी शुरू हो गई हैं.
पंजाब में बाढ़ के कारण पिछले हफ्ते स्कूलों में छुट्टियां की गई थी. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि स्कूल खोलने के बारे में सरकार ने शर्तें लगाई हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बारे में कहा कि जिनकी इमारत को नुकसान हुआ है. जहां स्कूलों में जलभराव है, वहां छुट्टी का फैसला जिले के उपायुक्त करेंगे. बाकी स्कूल सोमवार सुबह से खुल जाएंगे. इस बीच पंजाब के कपूरथला जिले में फिर से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
पंजाब में सरकारी दफ्तर भी सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे वाले समय अनुसार लगेंगे. पंजाब सरकार ने गर्मी को देखते हुए राज्य के दफ्तरों का टाइम सुबह 7.30 बजे से दोपहर ढाई बजे तक किया था. अब पंजाब में बिजली के हालात सामान्य हो चुके हैं. ऐसे में पंजाब सरकार ने सोमवार से दोबारा पुराने समय में ही दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए हैं.