Punjab: शुक्रवार को पंजाब मंत्रिमंडल ने प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और हादसे पर रोक लगाने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन करने जा रही है. इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है. पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट ने शासन सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर भी अपनी सहमति जताई है. इस फैसले से लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेगी और सड़क हादसे कम होंगी.
सड़क सूरक्षा फोर्स पंजाब राज्य में 5500 किलोमीटर लंबे स्टेट और नेशनल हाइवें की सुरक्षा करेगी. हालांकि पूरे राज्य में सड़कों का कुल नेटवर्क 72,078 किलोमीटर है इसमें से 5.64 प्रतिशत स्टेट में नेशनल हाइवे हैं. कैबिनेट ने पंजाब नेशनल हाईवे पर हो रही सड़क हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत सड़क हादसे नेशनल स्टेट हाइवें पर होती है. साल 2012 में पंजाब नेशनल हाइवे पर 580 सड़क हादसे हुई थी जिसमें 4476 लोगों की मौत हो गई थी. सड़कों पर ज्यादातर हादसे शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच होते हैं. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी सड़कों पर बहुत कम होती है.
सड़कों पर क्या करेगी सड़क सुरक्षा बल-
सड़क हादसे को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने सड़कों पर सुरक्षा बलों को तैनात करेगी. इस दौरान सड़क सुरक्षा फोर्स 144 पेट्रोलिंग वाहनों को रोकेंगे जो ओवरस्पीड होगी.
अब तक सबसे ज्यादा हुए हादसों वाली सड़कों पर 144 पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किए जाएंगे.
जो शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों और ओवरस्पीड की जांच करने के लिए विशेषकर सड़कों पर सुरक्षा बलों को रखा जाएगा.
सड़कों पर सुरक्षा फोर्स में 5 हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. इनमें 1200-1500 नए भर्ती हुए पुलिस कर्मी रहेंगे.
AI की मदद से की जाएगी सड़क सुरक्षा फोर्स और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
कैबिनेट बैठक में सड़क हादसों में मौतों की संख्या घटाने के साथ-साथ टैक्स चोरी रोकने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, लोगों के परेशानियों को प्रभावी ढंग से समाधान और अन्य कामों में AI की मदद ली जाएगी जो काफी मददगार साबित हो सकता है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब के यात्रियों के लिए उचित सुविधा केंद्र-
नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में NRI की सुविधा के लिए इंटरनेशनल टर्मिनल के अराइवल हॉल में पंजाब के यात्रियों के लिए फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. यह सेंटर 24 घंटे खुला रहेगा जो टर्मिनल में पहुंचने वाले सभी एनआरआई एवं अन्य मुसाफिरों को सहायता प्रदान करेगी.