Punjab Weather Update: मौसम विभाग ने पंजाब के 9 जिलों में अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी मूसलाधार बारिश होने का आसार है.
IMD ने पंजाब में बारिश को लेकर तीन दिन की चेतावनी दी है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी से वाहन चलाने और पेड़ के नीचे आश्रय न लेने जल स्त्रोत के पास न जाने और बिना काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण बांधों से पंजाब की ओर पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण पंजाब की अधिकतर नदियों का जलस्तर उफान पर है. पंजाब के सूबे के नदी के किनारे के इलाकों में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पंजाब के 9 जिलों में (फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और अमृतसर) में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिस कारण यहां 3 दिन तक अलर्ट घोषित किया गया है.
पंजाब में सतलुज नदी का जलस्तर उफान पर है जिसके कारण फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे गांव ढाणी नत्था सिंह वाला में पुल पूरी तरह डूब गया है. पुल डूबने से पांच शहरी आबादी से बाहर क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. वहीं गांव के लोगों ने सरकार से दो नाव उपलब्ध कराने की मांग की है. पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ का खतरा अब भी बरकरार है.
बाढ़ से प्रभावित मकानों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश-
पंजाब सरकार ने जिला प्रशासन को बाढ़ से प्रभावित मकानों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. पंजाब के सभी जिला प्रशासन को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर भेजने का आदेश दिया है ताकि लोगों को समय पर मुआवजा दिया जा सके.