Raghav Chaddha On Parliament Security: 13 दिसम्बर को संसद की सुरक्षा को धता बताते हुए चार आरोपियों ने संसद के अंदर घुस कर दहशत का माहौल खड़ा किया. इस घटना से केंद्र सरकार के संसद भवन के अभेद्य होने के दावों की पोल खुल गई. इसी को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच इस मामले पर आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का बयान सामने आया है.
#WATCH | On the Parliamentary security breach incident, AAP MP Raghav Chadha says, "Are opposition MPs demanding something illegitimate? Are they saying something wrong? They are just saying that a discussion should be done on the security breach of the most secured building in… pic.twitter.com/X0n7cqGLgg
— ANI (@ANI) December 15, 2023
केंद्र सरकार से प्रश्न पूछते हुए उन्होंने कहा कि "क्या सुरक्षा में चूक पर विपक्ष की चर्चा की मांग नाजायज है? अगर अगर संसद सुरक्षित नहीं, तो क्या देश सुरक्षित है, यह बड़ा सवाल खड़ा होता है" उन्होंने इस मामले पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सदन की सुरक्षा को लेकर भरोसे मे लेना चाहिए.
यह दलगत राजनीति नहीं बल्कि सुरक्षा का सवाल है- राघव चड्ढा
इसके साथ ही राघव चड्ढा ने इस पर राजनीति से इनकार करते हुए कहा कि यह दलगत राजनीति की बात नहीं है बल्कि सदन और देश की सबसे सुरक्षित कहे जाने वाली इमारत की सुरक्षा की बात है. इस लिए सरकार को यह मांग स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार से जवाब मांगना राजनीति करना नहीं होता है, अगर सरकार से जवाब नहीं मांगेंगे तो किस से मांगेंगे.