Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीय'झूठ बोले कौवा काटे' पर राघव चड्ढा ने भाजपा को दिया करारा...

‘झूठ बोले कौवा काटे’ पर राघव चड्ढा ने भाजपा को दिया करारा जवाब

बुधवार को मानसून सत्र में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संसद भवन पहुंचे थे. इस दौरान संसद परिसर के बाहर राघव चड्ढा पर कौआ हमला कर दिया. इस दौरान की तस्वीरें भाजपा ने ऑफिशियली सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर राघव चड्ढा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था. अब इस ट्वीट का राघव चड्ढा ने भी बखूबी जवाब दिया है.  

दरअसल, जब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा मानसून सत्र में भाग लेने के बाद संसद परिसर से बाहर आ रहे थे. इस दौरान उन्हें कौवा चोंच मार गया. इस घटना की तस्वीरे भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की थी. इन वायरल तस्वीरों में राघव चड्ढा फोन पर बात करते हुए कौवा के हमले से बचते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है-  ‘झूठ बोले कौवा काटे’ आज तक सिर्फ सुना था आज देख भी लिया, कौए ने झूठे को काटा! अब राघव चड्ढा ने भाजपा के इस ट्वीट का करारा जवाब दिया है.

राघव चड्ढा ने भाजपा को दिया करारा जवाब-

राघव चड्ढा ने भाजपा के इस ट्वीट का करारा जवाब दिया है. आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’ आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया.


आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की ये वायरल तस्वीर की है. जब वह राज्यसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद फोन पर बात करते हुए संसद भवन से बाहर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान उनके सिर के ऊपर कौआ अपनी चोंच से हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नीचे झुककर खुद को बचा लिया. हालांकि इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS