Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयRaghav Chadha: Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग पर राघव चड्ढा ने इसरो को...

Raghav Chadha: Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग पर राघव चड्ढा ने इसरो को दी बधाई, कहा- ‘टीम इसरो का समर्पण, कड़ी मेहनत वास्तव में सराहनीय है’

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग पर इसरो को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने इसरो की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि, इस मिशन में लगी टीम इसरो का समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीकता वास्तव में सराहनीय है.

Raghav Chadha: इसरो ने चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद अब सूर्य के अध्ययन करने के लिए सूर्य मिशन लॉन्च किया है. इसरो का सूर्य मिशन Aditya-L1 आज 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV-C 57 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया है. ये भारत का पहला ऐसा मिशन है जो सूर्य की स्टडी करेगा. इस बीच आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसरो को
Aditya-L1 की लॉन्चिंग की बधाई दी है.

Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग पर राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दी इसरो को बधाई-

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग पर इसरो को ट्वीट कर बधाई दी है. राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है- ”पुनः बधाई, इसरो टीम, सूर्य का अध्ययन करने के लिए समर्पित पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला के रूप में, आदित्य-एल1, वैज्ञानिक अनुसंधान और हमारे सौर मंडल के केंद्रीय तारे को समझने के लिए नए क्षितिज खोलता है. इस मिशन में लगी टीम इसरो का समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीकता वास्तव में सराहनीय है. #आदित्यL1”

आपको बता दें कि चांद के बाद सूर्य को छूने के लिए इसरो का Aditya-L1 मिशन रवाना हो चुका है. शनिवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर (2 सितंबर) को इस मिशन को लॉन्च कर दिया गया है. यह मिशन सूर्य की अध्ययन करेगा जिससे भारत के वैज्ञानिकों के लिए संभावनाओं के नए द्वार भी खुलेंगे. Aditya-L1 मिशन को अंतरिक्ष में लाग्रेंज प्वाइंट यानी एल -1 कक्षा में स्थापित किया जाएगा. ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने के करीब 120 दिन यानी 4 महीने बाद L1 तक पहुंचेगा.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS