Raghav Chadha: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. भले ही शादी खत्म हो गई हो, लेकिन अब भी शादी की चर्चाएं लगातार जारी है. वहीं इस बीच आप नेता राघव चड्ढा ने रविवार को कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के है. इन वीडियो और तस्वीरों में ये कपल क्रिकेट मैच खेलता हुआ दिखाई दे रहा है.
बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा ने शादी से पहले होने वाले कई फन एक्टिविटीज का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया है. इस वीडयो को देखकर यह पता चल रहा है कि दोनों चोपड़ा और चड्ढा परिवार के बीच क्रिकेट मैच प्रतियोगिता हुई है. एक ओर दूल्हे की टीम थी, तो वहीं दूसरी ओर दुल्हन की टीम थी.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए आप नेता ने कैप्शन में लिखा कि, आप नेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि. “हमारी शादी से पहले की “रस्में”, जिसमें म्यूजिकल चेयर, नींबू और चम्मच दौड़, तीन टांगों वाली दौड़ और क्रिकेट का दोस्ताना खेल जैसे खेल शामिल थे, वास्तव में ये सब आनंददायक थे. हालांकि चड्ढा इन खेलों में विजेता के रूप में नहीं उभरे, लेकिन हमने निश्चित रूप से चोपड़ाओं का दिल जीत लिया, खासकर परी का, जो हमारे परिवार की सबसे पसंदीदा सदस्य बन गई हैं. निःसंदेह, हममें से कुछ लोगों पर युद्ध के घाव बचे थे.”
बता दें कि राघव और परिणीति की शादी से पहले ये सारी गतिविधियां (एक्टिविटीज) दिल्ली में हुई थी. शादी के लिए उदयपुर रवाना होने से पहले दोनों परिवारों की दिल्ली में मुलाकात हुई थी.