Raghav Chadha: आज राघव चड्ढा समेत ”इंडिया” गठबंधन के सभी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद जाने का फैसला लिया है. मनिपुर मामले पर सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसदों ने फैसला किया है कि मणिपुर के लोगों पर हो रहे अत्याचार और वहां हो रही बर्बरता का विरोध करने के लिए हम काले कपड़े पहनेंगे और संसद जाएंगे.
राघव चड्ढा ने कहा कि “आज ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसदों ने फैसला किया है कि मणिपुर के लोगों पर हो रहे अत्याचार और वहां हो रही बर्बरता का विरोध करने के लिए हम आज काले कपड़े पहनेंगे और संसद जाएंगे.
राघव चड्ढा आगे कहते हैं कि ‘हम सरकार को यह एहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि इस देश का हिस्सा मणिपुर जल रहा है. यह एक प्रतीकात्मक विरोध होगा ताकि यह संदेश दिया जा सके कि दुख की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह मणिपुर को बचाए और अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाए. इसके साथ ही राघव चड्ढा ने कहा कि ‘राज्य सरकार को भंग कर दिया जाना चाहिए और सीएम को बर्खास्त कर देना चाहिए.’