दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु में AIADMK ने भाजपा से गठबंधन खत्म करने का ऐलान किया है. AIADMK नेता डी. जयकुमार ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने तंज बीजेपी पर तंज कसा है.
आप नेता राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, जब भी किसी ने ‘INDIA’ को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर बिखर गया. उन्होंने आगे ये भी लिखा आज भी ऐसा ही हुआ हमारा INDIA गठबंधन तो कल भी मजबूत था आज भी मज़बूत है, मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला NDA अपना घर ही नहीं बचा पाया.
दरअसल, AIADMK के प्रमुख डी जयकुमार ने कहा कि हम अपने नेताओं की आलोचना स्वीकार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा अन्नामलाई पहले भी हमारी नेता जयललिता के बारे में बहुत कुछ बोल चुके हैं. उस समय भी हमने अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था.
उन्हें गठबंधन की मर्यादा में रहकर काम करने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने वह ऐसा कुछ भी नहीं करते. वह अन्ना, पेरियार और महासचिव की लगातार आलोचना कर रहे हैं. अन्नामलाई का इस तरह का व्यवहार पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को बर्दाश्त नहीं है.