Raghav Parineeti Wedding: सांसद राघव चड्ढा एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने एक-साथ बीती रात उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए. वहीं बता दें कि बीते रविवार को दोपहर 3 बजे 18 बोट्स के साथ बारात ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंची, दूल्हा बने राघव ने तैयार होकर क्रीम कलर की शेरवानी एवं दुल्हन परिणीति ने भी सेम कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ ही बारात में राघव के रिश्तेदार व मित्र जमकर नाचे, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बारात में थिरकते नजर आए थे.
उदयपुर का होटल लीला पैलेस में वरमाला से लेकर शादी की हर रस्म अदा की गई है. जिसमें राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे व परिणीति संग सात फेरे लिए. वहीं फेरे होने के बाद राघव अपनी दुल्हन परिणीति को विटेंज कार में बिठाकर महाराज सुइट तक गए. इससे पूर्व परिणीति ने दोनों भाई एवं माता-पिता से गले लगकर विदाई लेते नजर आई. इस दरमियान तेनु लेके जावंगा एवं दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है. जैसे तमाम गानों पर विदाई समारोह हुआ. इसके बाद रात को रिसेप्शन पार्टी हुआ. दूसरे तरफ शादी के सारे फंक्शन पूरे होने के उपरांत दंपति ने अपनी विवाह की तस्वीर शेयर की, जिसमें राघव काले रंग के सूट व परिणीति पिंक साड़ी पहने दिख रही हैं.
बता दें कि राघव की बारात का हिस्सा बनने के लिए सारे मेहमानों को राजस्थानी साफा पहनाया गया था. जिसके लिए इवेंट कंपनी ने इन साफों को उदयपुर में ही बनवाया था. वहीं शादी वाली सुबह ये सारे साफे होटल में पहुंच गए थे, लगभग 100 से अधिक राजस्थानी साफा तैयार किए गए थे. इसके बावजूद मेवाड़ी पाग भी तैयार किया गया था. इसमें डायमंड जैसे स्टोन व गोल्डन कलर के धागों से सजाया गया था, जिससे कि पहनने के बाद राजशाही की तरह लुक लगे.
होटल ताज लेक पैलेस से बीते दिन दोपहर 2.30 बजे सेहराबंदी के बाद राघव चड्ढा की बारात होटल से लग्जरी बोट्स से लीला पैलेस जा पहुंची. जबकि सारे बोट्स को शाही अंदाज में सजाया गया था. इसके साथ ही बारातियों का स्वागत पंजाबी व राजस्थानी अंदाज में किया गया था.