Rahul Gandhi Wrestlers Meet: देश में काफी लंबे समय से चल रहे कुश्ती विवाद में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने दांव लगाने अखाड़े में कूद गए हैं. राहुल गांधी 27 दिसम्बर की सुबह करीब 6 बजे हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गाँव पहुंचे. यहाँ पहुँच कर उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की. पहलवान दीपक पुनिया छारा गाँव के ही रहने वाले हैं. पहलवानों के बीच अखाड़े में बैठे राहुल गांधी की तस्वीर काफी चर्चा में है. इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया भी उनके साथ मौजूद थे.
#WATCH | Haryana: Congress MP Rahul Gandhi leaves from Virender Arya Akhara in Chhara village of Jhajjar district after interacting with wrestlers including Bajrang Poonia and others. pic.twitter.com/Amx713pfeG
— ANI (@ANI) December 27, 2023
राहुल गांधी की पहलवानों से मुलाकात एक ऐसे समय में हुई है जब देश में न सिर्फ पहलवानों के करियर पर बल्कि खुद भारतीय कुश्ती संघ के ही भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है. ऐसे में पहलवानों के गाँव पहुँच कर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उनसे बात की. छारा गाँव स्थित दीवानचंद अखाड़े में में बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया ने अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की थी. राहुल करीब दो घंटे तक अखाड़े में पहलवानों के बीच मौजूद रहे. इसके बाद वो दिल्ली लौट गए.
छारा गाँव स्थित वीरेंद्र आर्या अखाड़ा के कोच वीरेंद्र आर्या ने मीडिया को बताया कि उन्हे राहुल गांधी के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि "किसी ने हमें नहीं बताया कि वह आ रहे हैं. हम यहां अभ्यास कर रहे थे और वह अचानक आ गए . वह सुबह करीब 6:15 बजे यहां पहुंचे . उन्होंने हमारे साथ व्यायाम किया और फिर उन्होंने हमें अपने व्यायाम और खेल के बारे में बताया. उन्हें खेलों के बारे में बहुत ज्ञान है".
#WATCH | Haryana: On Congress MP Rahul Gandhi visits Virender Arya Akhara in Chhara village of Jhajjar district, Wrestling Coach Virendra Arya says, "Nobody told us that he's coming. We were practicing here and he came all of a sudden...He reached here around 6:15 am...He did… pic.twitter.com/j0eLrEz1zX
— ANI (@ANI) December 27, 2023
कंपकंपाती सुबह और धुंध के बीच राहुल गांधी का काफिला दिल्ली से चलकर सीधा टांडाहेड़ी, मांडौठी, मातन होते हुए गांव छारा के लाला दीवानचंद अखाड़े में पहुंचा. यहाँ पहुँच कर उन्होंने पहलवानों से वर्तमान स्थिति पर चर्चा कि. इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों से अखाड़े के दांव-पेंच भी सीखे. उन्होंने इस दौरान अखाड़े में कसरत और कुश्ती का भी अभ्यास किया. इस दौरान उनके साथ बजरंग पुनिया, पवन, चिंटू दलाल, वीरेंद्र आर्या सहित और भी पहलवान मौजूद थे. करीब 2 घंटे के बाद राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट आएं. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.