परभणी दौड़े पर आज राहुल गांधी, पुलिस कस्टडी में मारे गए लोगों के परिवार से करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के परभणी शहर रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. तलाशी अभियान के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने सोमनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद हिरासत में ही इनकी मौत हो गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Judicial Custody Death: लोकसभा के नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी आज परभणी दौरे पर हैं. उनका ये दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. क्योंकि इस दौरे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हिंसा में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोड़े के परिवारों से मिलेंगे. हालांकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसे नौटंकी बताया गया है. 

दरअसल महाराष्ट्र के परभणी शहर रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके बाद वहां हिंसा की आग देखने को मिली थी. इस हिंसा के बाद तलाशी अभियान के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने सोमनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद हिरासत में ही इनकी मौत हो गई. वहीं 15 दिसंबर को सामने आई रिपोर्ट में कहा गया की इनकी मौत चोट लगने के कारण हुई है. इस दौरान शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे अंबेडकरवादी आंदोलन के एक प्रमुख कार्यकर्ता विजय वाकोड़े का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

CM फडणवीस ने क्या कहा?

इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के विधानसभा में न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सूर्यवंशी ने पहले ही मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया है. ना ही सीसीटीवी फुटेज में कुछ ऐसे सबूत देखे गए हैं. इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए. 

बीजेपी ने बताया नौटंकी 

राहुल गांधी के दौरे को बीजेपी प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नाटक बताया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता को नौटंकी करने के बजाय इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि किस तरीके से समाज को लाभ पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए बीजेपी और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. बता दें कि कि मृतकों के परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी नांदेड़ वापस जाएंगे और शाम 5:15 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. महाराष्ट्र के प्रभारी एआईसीसी महासचिव रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट और कई विधायक और सांसद गांधी के साथ होंगे.

Tags :