Opposition Party Meeting: राहुल गांधी बोले- देश को तोड़ने का काम कर रही बीजेपी

Opposition Party Meeting: बिहार की राजधानी पटना में देश की विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस समय पटना सियासी गलियारे का केन्द्र बना हुआ है। देशभर के तमाम राजनीतिक दल इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार से ही जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश […]

Date Updated
फॉलो करें:

Opposition Party Meeting: बिहार की राजधानी पटना में देश की विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस समय पटना सियासी गलियारे का केन्द्र बना हुआ है। देशभर के तमाम राजनीतिक दल इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार से ही जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर ये बैठक बुलाई गई है।

विपक्षी दलों की यह महाबैठक बेहद खास होने वाली है। दरअसल, सभी दल मिलकर केंद्र की एनडीए सरकार को दिल्ली की कुर्सी से हटाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं।

विपक्ष के इस महाबैठक में देश के तमाम बड़े – बड़े राजनेता पटना में मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद एकत्र हुए। इस बैठक में राहुल गांधी समेत मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहेंगे। नीतीश कुमार के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्री में बैठक में मौजूद रहेंगे।

देश को तोड़ने का काम कर रही है BJP – राहुल गांधी

BJP पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश को तोड़ने का काम कर रही है। बीजेपी सिर्फ नफरत और हिंसा फैलाने में लगी है। वहीं, कांग्रेस पार्टी मोहब्बत बांटकर देश को जोड़ने का काम कर रही है। क्योंकि, आप नफरत को नफरत से नहीं काट सकते हैं। आपने देखा कि कर्नाटक में किस तरह से BJP ने मुह की खाई है। बीजेपी ने कहा था कि कर्नाटक में वो रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस गरीबों के साथ मिलकर काम कर रही है। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनेगा।

दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम बिहार जीत गए तो समझिए देश जीत जाएंगे। हमें साथ मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना होगा। वहीं. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।