PM Modi Caste : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों तैयारियों में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर ओडिशा में हैं. यहां वो लोगों से मिल रहे हैं और साथ ही जनसभाएं भी कर रहे हैं. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा, 'लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. मोदीजी OBC में पैदा नहीं हुए थे. वे तेली समाज से आते हैं. बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को OBC बनाया था. यानी मोदी OBC पैदा नहीं हुए, वे जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वे दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि वह OBC में पैदा हुए थे.'
ओडिशा में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
ओडिशा में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांठधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी OBC जाति में पैदा नहीं हुए थे, वह तो जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. लेकिन बीजेपी लोगों को यह बोलकर बेवकूफ बनाती है कि प्रधानमंत्री ओबीसी जाति में पैदा हुए थे.'
'पीएम मोदी दुनिया को झूठ बोल रहे'
उन्होने कहा,'लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. पीएम मोदी OBC में पैदा नहीं हुए थे. पीएम मोदी ने तेली समाज में जन्म लिया था. बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को OBC बनाया था. यानी मोदी OBC पैदा नहीं हुए, वे जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वे दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि वह OBC में पैदा हुए थे.'
'रोज पहनते हैं नई ड्रेस'
पीएम मोदी के कपड़ों को लेकर भी राहुल गांधी ने प्रहार किया. उन्होने कहा, 'मुझे पता है कि PM मोदी OBC नहीं हैं, क्योंकि वो किसी OBC को गले नहीं लगाते हैं. वे जाति जनगणना नहीं करवाएंगे, क्योंकि ये OBC है ही नहीं. करोड़ों का सूट पहनते हैं और खुद को गरीब और फकीर कहते हैं. सुबह नई ड्रेस, शाम को नई ड्रेस और रोज नई-नई ड्रेस पहनते हैं और खुद को OBC बोलते हैं.'