Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के 4 जून को जारी हुए नतीजों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली सीट दोनों पर जीत हासिल हुई है. ऐसें में सियासी गलियारों में चर्चा थी कि अगर राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ते हैं. तो यहां पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार कौन होगा? इस सीट के लिए प्रियंका गांधी का नाम चर्चा में था. ऐसे में वायनाड और रायबरेली सीट को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच आज( 17 जून) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा ऐलान किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खरगे ने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर रायबरेली से ही सांसद रहेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के जारी परिणाम में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों सीटों पर सफलता हासिल की थी. इस दौरान कानूनन उन्हें एक सीट छोड़नी थी. इसे लेकर ही मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि केरल की वायनाड सीट पर अब प्रियंका गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि रायबरेली सीट का गांधी परिवार के बड़ा लगाव रहा है. रायबरेली की जनता और पार्टी के लोगों का कहना है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से ही सांसद रहें.
उन्होंने कहा कि वायनाड सीट पर भी राहुल गांधी को जनता का प्यार मिला है, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता है. जिसके चलते वो वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली सीट से संसद जाएंगे. उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों को अब राहुल गांधी की जगह प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व मिलेगा.
#WATCH | Delhi: Congress president Mallikarjun Kharge says "Rahul Gandhi won from 2 LS seats but as per the law he has to vacate one seat. Rahul Gandhi will keep the Raebareli seat and vacate Wayanad Lok Sabha seat.." pic.twitter.com/yXdtvDMGwl
— ANI (@ANI) June 17, 2024
इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा, "मैं वायनाड से प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं और मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि मैं वायनाड के लोगों को राहुल गांधी की कमी नहीं खलने दूंगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि जैसा कि भैया (राहुल गांधी) ने कहा कि वो वायनाड आते रहेंगे और मैं भी रायबरेली जाती रहूंगी".
राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों के लोगों से मेरा भावुक नाता है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मैं वायनाड का सांसद था. मुझे वहां की जनता ने बहुत प्यार दिया. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये आसान फैसला नहीं था.