Rajasthan election Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई शुरू, कुछ ही देर में मिलेंगे रुझान

Rajasthan election Result 2023: राजस्थान में 199 सीटों के लिये विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हुए थे. जिसके परिणाम आज आएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

Rajasthan election Result 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था. जिसका परिणाम आज आने वाला है. आज सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार, मतों की गणना के पहले रुझान में राजस्थान में  भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है. शुरुआती रुझान में सरदारपुरा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं.  हालाँकि मतगणना का पहला रुझान सुबह 9 बजे तक ही साफ़ हो पायेगा. आज शाम तक ये साफ़ हो जायेगा कि राजस्थान में जनता में अशोक गहलोत की सरकार पर भरोसा दिखाया है या फिर प्रधानमंत्री और भाजपा के हिन्दुत्व ने उन्हें प्रभावित किया है. 

हालाँकि , एग्जिट पोल और पूर्वानुमानों की बात करें तो 30 नवंबर को आए पूर्वानुमानों के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, दोनों को सरकार बनाने की उम्मीद है. राज्य में ज्यातर एग्जिट पोल ने  बीजेपी को बढ़त मिलने की सम्भावना जताई है, जबकि तीन एग्जिट पोल ने कांग्रेस के सरकार बनाने की बात कही है. 

मतगणना के लिए की गयी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 

राजस्थान विधानसभा चुनावों की मतगणना की तैयारियों को लेकर काफी तैयारियां की गयी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता केअनुसार, 199 विधानसभा सीटों के मतों की गणना के लिए राज्य के 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इसके लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया की मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना स्थल के आस-पास केवल अधिकृत लोग ही जा पाएंगे. ईवीएम की मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा. इसी प्रकार, पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा. 

सभी पार्टियां कर रही अपनी जीत का दावा 

विधानसभा चुनावो की मतगणना शुरू होने से पहले ही सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है. हालाँकि राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि  90 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 46 और कांग्रेस 37 सीटों से आगे चल रही है. वहीं, अन्य 7 सीटों पर आगे है.हालाँकि ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं. दोपहर करीब 12 बजे तक मतगणना के बाद स्थिति थोड़ी और साफ़ हो जाएगी. 

अपडेट्स जारी है.....