राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष देवनानी की बिगड़ी तबीयत, वरिष्ठ चिकित्सक जाएंगे पटना

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत सोमवार को पटना में अचानक बिगड़ गई जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसे देखते हुए दो वरिष्ठ चिकित्सक और देवनानी के बेटे जयपुर से पटना जाएंगे. देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (एआईपीओसी) में भाग लेने पटना गए थे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत सोमवार को पटना में अचानक बिगड़ गई जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसे देखते हुए दो वरिष्ठ चिकित्सक और देवनानी के बेटे जयपुर से पटना जाएंगे. देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (एआईपीओसी) में भाग लेने पटना गए थे.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, एसएमएस अस्पताल के प्रमुख विशेषज्ञ (सर्जन) और राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल और देवनानी के बेटे महेश देवनानी विमान से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. देवनानी विधानसभा के विशेष सचिव भारत भूषण शर्मा के साथ रविवार को पटना पहुंचे थे.

माहेश्वरी ने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर बात की। उनकी हालत स्थिर लग रही है। मैं डॉ. गिरधर गोयल और देवनानी के बेटे के साथ पटना के लिए रवाना हो रहा हूं." उन्होंने कहा कि पटना में उनकी स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें विमान से वापस जयपुर लाए जाने की संभावना है.

पटना में एआईपीओसी सम्मेलन में भाग ले रहे थे देवनानी

वासुदेव देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (एआईपीओसी) में भाग लेने पटना गए थे, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चिकित्सकों की टीम की मदद से देवनानी का इलाज जारी

देवनानी के स्वास्थ्य की निगरानी करने के लिए जयपुर से दो वरिष्ठ चिकित्सक पटना पहुंचेंगे. उनके स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि चिकित्सकों की पूरी टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

वासुदेव देवनानी की अचानक बिगड़ी तबीयत ने राजनीतिक हलकों में चिंता पैदा कर दी है. हालांकि, चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है और जल्द ही उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की उम्मीद है.

देवनानी के स्वास्थ्य के लिए परिवार और सहयोगियों की चिंता

देवनानी के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार और राजनीतिक सहयोगी काफी चिंतित हैं. हालांकि, अस्पताल में उनके इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. देवनानी के बेटे भी जल्द ही पटना पहुंचने वाले हैं, ताकि वह अपने पिता की देखभाल कर सकें.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :