Rajasthan Chunav: राजस्थान में चुनाव प्रचार में गरजे अरविंद केजरीवाल, "इंजीनियर हूं काम करना आता है"

Rajasthan Chunav: सीएम मान ने कहा कि, आम आदमी पार्टी लोगों के घर जाते-जाते लोगों के दिलों तक पहुंच गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज
  • सीएम मान ने कहा मुझे शक है कि पीएम नरेंद्र मोदी को चाय बनानी आती है या नहीं.

Rajasthan Chunav: आम आदमी पार्टी संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में राजस्थान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान मौजूद रहे. वहीं रोड शो की शुरूआत राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी से किया गया. जहां उन्होंने आप प्रत्याशी कैलाश मीणा के समर्थन में जनता से मुलाकात करके वोट करने की अपील की है. जबकि इस दरमियान केजरीवाल ने बताया कि, इंजीनियर हूं, काम करना आता है, राजनीति नहीं. 

सीएम केजरीवाल का बयान 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, अगर आपको राजनीति व भ्रष्टाचार नहीं चाहिए. वहीं बच्चों के लिए अच्छे स्कूल के साथ अस्पताल चाहिए तो हमें वोट कर देना. आगे कहा कि आप आम आदमी पार्टी (AAP) को विजयी बनाए ताकि आपके बच्चों का भविष्य बेहतर बन पाए. केजरीवाल ने बताया कि 10 सालों में दो राज्यों में हमारी सरकारें हैं. हमने कुछ तो अच्छा काम किया ही होगा. इतना ही नहीं उनका कहना है कि इन राज्यों में आपके रिश्तेदार मौजूद होंगे. आप जानकारी लें अगर दिल्ली-पंजाब के लोग कहें कि वे खुश हैं तो वोट दें, अन्यथा वोट मत दें.

सीएम मान का पीएम पर हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए बताया कि, मैंने संसद में बोला था कि 15 लाख लिखता हूं तो मेरी कलम रुक जाती है. वहीं कालाधन लिखता हूं तो कलम सूख जाती है. जबकि मुझे शक है कि पीएम नरेंद्र मोदी को चाय बनानी आती है या नहीं. इतना ही नहीं मान ने इस दरमियान सीएम केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि उन्होने छोटी सी पार्टी शुरूआत की. जो बाद में लोगों के घर जाते-जाते लोगों के दिलों तक पहुंच गई है.