Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयRajasthan Election 2023: AAP की चुनावी तैयारी जोरों पर, अरविंद केजरीवाल और...

Rajasthan Election 2023: AAP की चुनावी तैयारी जोरों पर, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज जयपुर दौरे पर

हरियाणा दौरे के बाद विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी सरकार बनाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज जयपुर दौरे पर रहने वाले हैं.

Rajasthan Election 2023: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अपनी चुनावी तैयारी जोरो पर करते हुए आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. वहां दोनों एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. पंजाब और दिल्ली में सरकार बनाने के बाद आप (आम आदमी पार्टी) अब राजस्थान में भी अपनी सत्ता स्थापिक करने की तैयारी में है. दरअसल केजरीवाल व मान जनता से सीधा बात चीत करते हुए अपनी विकास कार्यों को गिनाएगी.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जयपुर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर कई मद्दों पर चर्चा करेंगे. वहीं आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनाएंगे. केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौके पर उपस्थित रहेंगे.

प्रवक्ताओं की घोषणा

राजस्थान में केजरीवाल ने पार्टी का विस्तार करते हुए 14 प्रवक्ताओं की घोषणा की है. जिसमें योगेंद्र गुप्ता को मुख्य प्रवक्ता बनाते हुए बाकी अन्य प्रवक्ताओं के नाम बताएं गए हैं. जिनमें चरणदास जाटव, राजश्री माथुर, अमित शर्मा, दीपक मिश्रा, कीर्ति पाठक, विजेंद्र सिंह डोटासरा,देवेंद्र यादव, चंद्रमुखी रेप्सवाल, राधेश्याम उपाध्याय, अमित वर्मा, अशोक भाटी, प्रशांत जायसवाल, महेंद्र मीणा शामिल हैं.

बीजेपी का प्रयास

आपको बता दें कि राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है. जहां अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद पर है. कांग्रेस हर वर्ष सरकार बदलने का प्रयास करती है. कांग्रेस अपना सत्ता बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. दूसरे तरफ बीजेपी भी सत्ता में वापस आने के प्रयास में लगी है. इन सारे चीजों को देखते हुए 2023 का विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS