Rajasthan Election 2023 Date: चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की मतदान की तारीख में किया बदलाव, 23 नवंबर की जगह इस दिन होगी वोटिंग

Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की मतदान की तारीख 23 नवंबर को तय की थी. हालांकि अब इसे बदल दिया गया है अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. दरअसल, 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की मतदान की तारीख 23 नवंबर को तय की थी. हालांकि अब इसे बदल दिया गया है अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को वोटिंग की जाएगी.

दरअसल, 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी और ऐसे में उस दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में शादियां होती हैं. जिसके बाद अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग की जा रही थी कि चुनाव की तारीख को बदला जाए. इसी बातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है.

बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ-साथ राजस्थान की चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. पांच राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होनी है. तो वहीं वोटिंग का नतीजा 30 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि, जैसे ही राजस्थान में चुनाव की मतदान की तारीख का ऐलान हुआ राजस्थान में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इसे लेकर चिंता जाहिर करना शुरु कर दिया था. दरअसल, उनका कहना है कि, 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और इस दिन राज्य में धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं. इस दिन शादियां भी होती है ऐसे में मैं वोटिंग में परेशानी हो सकती है.

चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव को लेकर कहा कि, विभिन्न राजनीतिक दलों संघ, सामाजिक संगठन और मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदान की तारीख में बदलाव करने की मांग की जा रही थी. उनका कहना है की, वोटिंग के दिन बड़े पैमाने पर शादी है इससे बड़ी संख्या में लोगों की असुविधा हो सकती है.

लॉजिस्टिक्स प्रभावित हो सकते हैं. साथ ही लोग अपने कार्यों में व्यस्त रहेंगे जिसके चलते मतदान भी कम देखने को मिल सकती है इसलिए चुनाव की तिथि को बदल दिया है. अब 23 नवंबर को नहीं बल्कि 25 नवंबर को वोटिंग होगी.