Rajasthan Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने राजस्थान पहुंच रहे हैं. वहीं आज यानि 22 नवंबर को सागवाड़ा डूंगरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते नजर आए. जबकि मोदी ने कहा कि इस जगह से हमारा खास रिश्ता है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व अशोक गहलोत की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महराज को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.
मिली सूचना अनुसार उनका कहना है कि, "मैं मावजी महाराज को प्रणाम करते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं. मेरी ये भविष्यवाणी है कि इस बार ही नहीं, बल्कि राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनने वाली है. मोदी ने कहा कि मावजी महराज की धरती से बोला गया एक-एक शब्द कभी गलत नहीं हो सकता है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बताया कि, कांग्रेस को लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, वहां उन्हें एक ही जवाब मिल रहा है. जनता कहती है, गहलोत जी आपको वोट नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि, यह क्षेत्र कांग्रेस के कुशासन से अधिक प्रभावित हुआ है. पार्टी ने राजस्थान में सरकारी भर्ती में जमकर घोटाला किया है. कांग्रेस के नेताओं एवं उनके परिचितों के मध्य इस तरह के कार्य से उनके बच्चे अफसर बन गए हैं. किन्तु आपके बच्चों का अधिकार छीन लिया गया है. इन्होंने आपके बच्चों के भविष्य को बिगाड़ दिया है. उन्हें चुन-चुनकर राजस्थान से बाहर करने की जरूरत है.
पीएम मोदी का कहना है कि, कांग्रेस के पाले हुए माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. आज के समय में कांग्रेस के नेताओं के घर छापे में कई चीजें बाहर आ रही है. आज जो लॉकरों से सोने की ईंटें निकल रहीं हैं, वह काले कारनामों की सूची है. जो डायरी के पन्ने खुल रहे हैं, वो कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है. जबकि लोकतंत्र ने आपको ये कुशासन वाली कांग्रेस सरकार को बदलने का भरपूर मौका दिया है. आप इस अवसर को हाथ से न जाने दें. आपका एक वोट भी बीजेपी के अलावा किसी दूसरे पार्टी को गया तो सीधे कांग्रेस को फायदा होगा.