Rajasthan Election Result: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तस्वीर काफी हद तक अब साफ़ हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में बहुमत की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज भवन पंहुच के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगें। रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से कहीं आगे निकल चुकी है और बहुमत के आंकड़ें को पर कर चुकी है. ऐसे में मौजूदा कांग्रेस सरकार का जाना तय है. वहीं दूसरी ओर इसे लेकर बीजेपी के खेमे में ख़ुशी की लहर है.
हर पांच में सरकार बदलने का रिवाज़ बरकरार
राजस्थान में इस बात की बहुत चर्चा थी कि क्या राजस्थान में रिवाज़ कायम रहेगा या फिर कांग्रेस सरकार बनाएगी. अब परिणाम काफी हद तक साफ़ हो चूका है. रुझानों के अनुसार इस बार भी राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा कायम है. रुझानों में बीजेपी बहुमत से आगे निकल गयी है और कांग्रेस की सरकार की विदाई तय मानी जा रही है. इसे देखते हुए एक ओर जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है तो वहीं कांग्रेस में मायूसी है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पार्टी कार्यालयों के बाहर कार्यकर्त्ता ढोल-नगाड़े और पटाखों के साथ जश्न मना रहें हैं.
गौरतलब है कि ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था. हालाँकि मतगणना से पहले और एग्जिट पोलों के अनुमानों के उलट शनिवार शाम को मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत का दावा किया था लेकिन रविवार को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई परिणाम उससे अलग नजर आ रहे हैं.
बहुमत से बहुत दूर है कांग्रेस
विधानसभा चुनाव के रुझान में जहां मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस के बहुमत से जीतने का दावा किया था. लेकिन परिणाम कुछ और ही कह रहे हैं. कांग्रेस न ही सिर्फ बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे है बल्कि साल 2018 के चुनाव की तुलना में भी कम सीटें जीतती हुई दिखाई दे रही है. राज्य में बहुमत के लिए कांग्रेस को 101 सीटों की जरुरत है लेकिन कांग्रेस को रुझानों में अभी 69 सीटें ही मिलती दिख रही हैं जो कि 2018 के चुनाव से काफी कम है. दूसरी तरफ बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ रही है. 115 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.