Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि, प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर आज यानि 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
वहीं मतगणना के लिए 1121 एआरओ ड्यूटी पर तैनात हैं. साथ ही जयपुर, जोधपुर और नागौर में 2-2 केंद्रों पर एवं शेष 30 निर्वाचन जिलों में 1-1 केंद्र पर वोटों की गिनती की होगी. इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. जबकि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केन्द्र में सुरक्षा मापदण्डों का सही से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं.
गुप्ता ने बयान दिया कि, मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित है. सिर्फ अधिकृत पास-धारक व्यक्ति ही इसमें प्रवेश कर सकेंगे. वहीं मतगणना सेंटर पर हर विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल का निर्माण किया गया है. जबकि आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट उपलब्ध हैं.
दरअसल ईवीएम की मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा. इसी के मुताबिक प्रकार, पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट के साथ 1 माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेगा. जबकि माइक्रो ऑब्जर्वर केन्द्र सरकार के विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित होंगे. राज्य में मतगणना के लिये 2552 टेबल लगाए गए हैं. वहीं ईवीएम मतगणना के लिए टोटल 4180 राउंड होंगे. मिली सूचना अनुसार सबके ज्यादा 34 राउंड शिव विधानसभा इलाके में एवं सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले हैं.
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का कहना है कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर कड़ी व्यवस्थाएं की गई है. प्रदेश में महामुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में होने जा रहा है. बता दें कि राजनीतिक गलियारों में रिवाज बदलने की लड़ाई चल रही है. बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से राज्य में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है. कभी कांग्रेस एक बार बीजेपी, बीजेपी को बाकी बातों को छोड़ कर 'रिवाज' से बड़ी उम्मीद है. दूसरे तरफ सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार यह 'रिवाज' बदलेगा पर सरकार उनकी होगी.