Rajasthan Election Voting: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर आज वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. जबकि राज्य के 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं. वहीं इस दौरान मतदान को संपन्न करवाने के लिए 3 लाख से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जबकि वोटिंग का टाईम सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का है. इतना ही नहीं राजस्थान के चुनावी नतीजे आने वाले 3 दिसंबर को जनता के समक्ष होंगे.
वहीं अफसरों के अनुसार राजस्थान की 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसके तहत मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. जिसमें 18 से 30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता हैं, साथ ही 18 से 19 आयु वर्ग के 22,61,008 युवा पहली बार वोट कर रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का कहना है कि, प्रदेश में कुल 36,101 जगहों पर कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में एवं 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद हैं. उनका कहना है कि कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी. वहीं राज्यभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट व 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व समेत मतदान में प्रयोग की जाएंगी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 6,287 माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ 6247 सेक्टर अधिकारी रिजर्व नियुक्त किए गए हैं. इसके तहत 2,74,846 मतदानकर्मी मतदान करवाने में मदद करेंगे. वहीं 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों की और 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों की निगरानी करेंगे.