नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत-चीन सीमा पर स्थिति को लेकर सेना प्रमुख के बयान के बारे में ‘‘झूठे दावे’’ करने का आरोप लगाया.
सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए, विपक्षी नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे इनकार किया था. गांधी ने यह भी कहा कि सेना, प्रधानमंत्री की राय से असहमत है. इस पर सत्तापक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
राहुल गांधी ने कहा था, "प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि चीनी सेना हमारे क्षेत्र में घुसी है, लेकिन किसी कारणवश हमारी सेना चीनियों से हमारे क्षेत्र में उनके प्रवेश के बारे में बात करती रहती है और हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र में घुसे हुए हैं." इस पर राजनाथ सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ये ‘‘झूठे’’ दावे हैं और यह पूरी तरह से गलत हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना प्रमुख का बयान सिर्फ पारंपरिक गश्त में होने वाली रुकावटों के बारे में था. उन्होंने बताया कि सेना को पीछे हटाने की प्रक्रिया के बाद इन गतिविधियों को पहले जैसी स्थिति में बहाल कर दिया गया है. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने संसद में इस मुद्दे से जुड़े सभी विवरण पहले ही साझा कर दिए हैं.
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि अगर चीन ने भारत के किसी क्षेत्र पर कब्जा किया है, तो वह 1962 के युद्ध के परिणामस्वरूप अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किलोमीटर और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से दिया गया 5,180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है, और उस समय कांग्रेस सत्ता में थी. उन्होंने राहुल गांधी से इस ऐतिहासिक संदर्भ पर आत्मविश्लेषण करने की अपील की.
इसी बीच, भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की. दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सदन में झूठ फैलाने और दुष्प्रचार अभियान चलाने के लिए अपने संसदीय विशेषाधिकार का दुरुपयोग किया है.
दुबे ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के भाषण में मुख्य रूप से कई झूठे दावे थे, जिनमें यह भी शामिल था कि "मोबाइल फोन भारत में नहीं बनते, बल्कि सिर्फ असेंबल किए जाते हैं" और "चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है."
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)