Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयRaksha Bandhan: सीमा हैदर ने पीएम मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत...

Raksha Bandhan: सीमा हैदर ने पीएम मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत को भेजी राखी, सूची में सीएम योगी, शाह और राजनाथ शामिल

Raksha Bandhan: सीमा हैदर ने इस बार देश के बड़े-बड़े नेताओं को राखी भेज कर फिर से साफ करने की कोशिश की है कि वो भारत आकर पक्की सनातनी बन चुकी है. सीमा ने एक वीडिया सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें वह डाक की पर्ची दिखाते हुए बता रही है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राखी भेज रही है.

इनता ही नहीं, सीमा हैदर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को भी राखी भेजी है. सीमा चाहती है कि उसकी भेजी हुई राखी को सभी लोग रक्षाबंधन के दिन अपनी कलाई पर बांधें.

सीमा हैदर इन दिनों हर छोटे-बड़े भारतीय पर्वों को मना रही है फिर चाहे वह हरियाली तीज हो या नागपंचमी. पाकिस्तानी सीमा हैदर हर पर्व को पूरे विधि विधान के साथ मना रही है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी सीमा हिंदुस्तानी रंग में नजर आई. उसने सचिन के घर पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

सीमा ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और पीएम मोदी और सीएम योगी की जयजयकार भी की. इसी प्रकार सीमा हैदर ने नागपंचमी की पूजा का भी विडियो करते हुए बताया था कि उसने नागपंचमी की पूजा की है. सीमा ने कहा था कि उसने अपने ससुराल में नागपंचमी की पूजा की. वह बहुत तो नहीं तो जानती लेकिन उसकी सास ने उसे पूजा का तरीका बताया. इस दौरान उसने भोले बाबा की जयजयकार भी की.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS