Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का ऐलान, 22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दौरान अयोध्या में भव्य कार्यक्रम किया जाएगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी ने हाल ही में एक लेटेस्ट ट्वीट किया है जिसमें इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- […]

Date Updated
फॉलो करें:

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दौरान अयोध्या में भव्य कार्यक्रम किया जाएगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी ने हाल ही में एक लेटेस्ट ट्वीट किया है जिसमें इसकी जानकारी दी है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया है.

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उडुपी के पेजावर मठ के पूज्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज, पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेंद्र मिश्रा जी व मैंने स्वयं अयोध्या पधारने का औपचारिक निमंत्रण पत्र उनको प्रस्तुत किया, जिसके लिये उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है.