Ayodhya Property: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. देश विदेश के भक्त बस अब 22 जनवरी के पावन दिन का इंतजार कर रहे हैं , जब रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस दिन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस मौके पर देश-विदेश के लाखों लोग अयोध्या पहुँचने वाले हैं. जिसकी वजह से अयोध्या की आर्थिक स्थिति पर भी जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा.
इस समय अयोध्या में हर तरफ विकास परियोजनाएं चल रही हैं. राम मंदिर के अलावा नया स्टेशन और हवाई अड्डा बनकर तैयार है. ऐसे में यहां न सिर्फ रियल स्टेट बल्कि हर तरह के कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले कुछ समय में अयोध्या की जमीन की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले अयोध्या की प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं. यहां जमीन की कीमतों में लगभग चार गुना उछाल आ गया है.
जानकारों के अनुसार, अयोध्या में फिलहाल रियल स्टेट सेक्टर में भगवान राम की सबसे ज्यादा कृपा होती दिख रही है. जमीन की कीमतों में आया ये उछाल अभी लंबे समय तक थमने वाला नहीं है. इसके पीछे की वजह बड़े खरीददार बताए जा रहे हैं. दरअसल राम मंदिर बनने की वजह से अयोध्या में कई बड़े होटल और रेस्टोरेंट भी खुलने वाले हैं, इसमें ताज और रेडिसन जैसे बड़े नाम भी शामिल है. इन बड़े खरीदारों की वजह से ही प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. इसके साथ ही अयोध्या के लोगों को न सिर्फ स्थानीय बल्कि बाहरी लोगों से भी प्रॉपर्टी खरीदने के ऑफर मिल रहे हैं.
राम मंदिर बनने की वजह से अयोध्या शहर की जमीनों की कीमतें तो आसमान छू ही रही हैं, लेकिन अयोध्या के बाहरी इलाकों की जमीनों के दाम भी कम नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में अयोध्या के जिन इलाकों में जमीन की कीमतें 1000 से 2000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थीं वहां अब 4000 से 6000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से जमीन मिल रही है.
लोगों का कहना है कि आज कल अयोध्या में हर जगह सिर्फ कंस्ट्रक्शन ही चल रहा है, जिसका असर जमीन की कीमतों पर दिख रहा है. शहर के बाहरी इलाके फैजाबाद रोड पर बड़ी मात्रा में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. 2019 में यहां जमीन की कीमतें 400 से 700 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थीं, जो कि अब 1500 से 3000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो चुकी हैं.
अयोध्या में न सिर्फ बाहरी कंपनियां इन्वेस्ट कर रही हैं बल्कि सरकार भी इंफ्रास्ट्रक्चर की कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
इसके बाद स्टेशन और एयरपोर्ट के नजदीकी इलाकों में भी कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. इस बारे में सरकार का कहना है कि वो अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाना चाहती है. अयोध्या के विकास को देखते हुए निवेशक भी अयोध्या को एक अच्छा विकल्प मान रहे हैं.