Ayodhya: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे रामायण के राम-सीता, भाई लक्ष्मण को नहीं मिला आमंत्रण

Ayodhya: एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इतिहास में दर्ज होने वाले एक पल का हिस्सा बनने का मौका अगर उन्हें मिलता, तो उन्हें अच्छा लगता.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_33222023_1702800356.webp

Courtesy:

राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है, इस भव्य कार्यक्रम में कई दिग्गजों की आने की बात बताई जा रही है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1520264375_1702800390.webp

Courtesy:

फिल्म इंडस्ट्री

दरअसल बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_2071321894_1702800436.webp

Courtesy:

गोविल और दीपिका

जबकि रामायण में राम-सीता का अभिनय करने वाले गोविल और दीपिका चिखलिया को भी इस कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा गया है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_302026783_1702801387.webp

Courtesy:

सुनील लहरी

जबकि सोचने वाली बात ये है कि, रामानंद सागर की रामायण में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को आमंत्रण नहीं मिला है. दरअसल इस बात को खुद सुनील लहरी ने बताया कि हमें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_387211656_1702801480.webp

Courtesy:

रामायण

दूरदर्शन पर आने वाली रामानंद सागर की रामायण को कौन नहीं जानता है, राम और सीता की भूमिका अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने निभाया था तो वहीं शो में ‘लक्ष्मण’ का किरदार सुनील लहरी ने अदा की थी.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1655983837_1702801516.webp

Courtesy:

राम मंदिर

आपको बता दें 22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम के लिए अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को निमंत्रण भेजा गया है, मगर ‘लक्ष्मण’ को न्योता नहीं मिला है.