Punjab News: 11 सितंबर से एमिटी यूनिवर्सिटी, एसएएस नगर (मोहाली) में तीन दिवसीय रंगला पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अनमोल गगन मान मीटिंग की है. उन्होंने अमृतसर में पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों के साथ बैठक में इस बात का ऐलान किया है.
पंजाब में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पंजाब के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मोहाली में रंगला पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अनमोल गगन मान ने अपने संबोधन में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘अमृतसर में रोजाना लाखों पर्यटक आते हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन पंजाब में आध्यात्मिक पर्यटन से परे पर्यटन उद्योग की बहुत संभावनाएं हैं. मेरे विभाग की कोशिश सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों को आगे लाकर राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना है.’
पर्यटन विभाग करेगा एप्लिकेशन लॉन्च
अनमोल गगन मान ने कहा, ‘कि पर्यटन विभाग जल्द ही एक एप्लिकेशन लॉन्च कर रहा है, जो किसी भी पर्यटक को राज्य भर में यात्रा करने में मदद करने के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थलों, होटल बुकिंग, पर्यटन गाइड आदि के बारे में जानकारी देगी.’ इसके अलावा, पंजाब की विरासत, खेल, भोजन, कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पंजाबी नृत्य आदि के आधार पर, अगले साल राज्य में 23 बड़े पर्यटन मेले भी आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि ‘शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए जल्द ही शटल बस सेवा भी शुरू की जाएगी. साथ ही ‘पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन पुलिस और एक विशेष चिकित्सा हेल्पलाइन भी शुरू की करने की योजना है.”
विभाग की प्रमुख सचिव राखी गुप्ता भंडारी ने राज्य में पर्यटन संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया. इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ डीपीएस खरबंदा ने कहा, ‘सभी उद्यमी जो संबोधित कर रहे थे, अगर आप हमारे साथ किसी भी तरह के प्रेजेक्ट का आइडिया साझा करते हैं, तो हम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सही समय पर हर मंजूरी देंगे.’