Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.कोर्ट ने मामले की जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वे जल्द सुनवाई की मौखिक मांग पर विचार नहीं करेंगे.जस्टिस संजीव खन्ना ने इलाहाबादिया के वकील से कहा कि पहले रजिस्ट्री से संपर्क करें.
रणवीर इलाहाबादिया ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. रणबीर इलाहाबादिया के वकील ने बताया कि रणवीर के खिलाफ कई राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की अपील की है. यह मामला उनके द्वारा यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है.
सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी सुनवाई
रणवीर अल्लाहबादिया के वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना के समक्ष इस मामले का जिक्र किया, जिसके बाद न्यायालय ने इसे जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की बात कही है. शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से बेहद आपत्तिजनक सवाल किया कि क्या आप अपनी ज़िंदगीभर अपने माता-पिता को रोज़ संबंध बनाते हुए देखना चाहेंगे, या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?
इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की और रणवीर के खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज की गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने यूट्यूबर की निंदा शुरू कर दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, और कई लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ बताया. कई राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के कारण उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि इन सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ा जाए ताकि उन्हें अलग-अलग जगहों पर कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े.
अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है. रणवीर अल्लाहबादिया का यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जहां एक ओर सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है.