यूट्यूब से सीखा सोना छिपाने का तरीका, विदेशी कॉल भी आया... रान्या राव ने खोले कई राज

Ranya Rao: कन्नड़ एक्टर रान्या राव बेंगलुरू एयरपोर्ट से सोना की तस्करी मामले में गिरफ्तार है. उन्होंने अपने इस जुर्म के बारे में कई बार बयान बदला है. आज पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि वह पहली बार सोना लेकर दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी और उन्होंने सोना छिपाने का तरीका यूट्यूब वीडियो की मदद से सीखा था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ranya Rao: कन्नड़ एक्टर रान्या राव ने पूछताछ के दौरान सोना तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार दुबई से सोना लेकर आई थी. उन्होंने कहा कि वो इसके बारे में यूट्यूब से सीखा था, उन्होंने वीडियो देखकर सोना छिपाने का तरीका सीखा था. राजस्व खुफिया निदेशालय की हिरासत में मौजूद रान्या राव ने कहा कि उन्हें कई अंजान नंबरो से कॉल भई आए थे. 

कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर बेल्ट में सोना की छड़े छिपा रखी थी. जिसका मूल्य लगभग 12.56 करोड़ का बताया गया. 

विदेशी नंबर से आया कॉल 

रान्या राव ने इस बारे में पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया था. इससे पहले भी मुझे पिछले दो हफ्तों से अज्ञात विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे. कॉल पर मुझे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद मुझे दुबई एयरपोर्ट पर सोना लेने और बेंगलुरु में इसे डिलीवर करने के लिए कहा गया था. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहली बार था जब मैं दुबई से सोना लेकर बेंगलुरु आई थी. मैं कभी दुबई में सोना खरीदी ही नहीं थी.

सोना देकर चला गया व्यक्ति 

राव ने डीआरआई अधिकारियों को दिए अपने पिछले बयानों से पलटते हुए कहा कि सोना दो प्लास्टिक से ढके पैकेट में था. मैंने एयरपोर्ट के शौचालय में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं. मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया. मैंने YouTube वीडियो से यह करना सीखा. हालांकि उसने कॉल करने वाले या प्रशिक्षक की पहचान जानने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि मुझे किसने कॉल किया. कॉल करने वाले वाला व्यक्ति अफ्रीकी-अमेरिकी लग रहा था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिसने मुझे सोना दिया उसे मैंने फिर कभी नहीं देखा या उससे कभी नहीं मिली. वह आदमी लगभग 6 फीट लंबा और गोरा था.

Tags :